Sunil Kumar
Latehar : जिले के शहर के बीचों- बीच गुजरने वाली जायत्री नदी आज नाले में तब्दील हो गयी है. नदी के चारों तरफ अतिक्रमण के कारण अब इसका अस्तित्व मिटते जा रहा है. इसका प्रमुख कारण भू- माफिया है. शहर के भू- माफिया नदी के किनारों की जमीन को बेचते जा रहे हैं और इस पूरे खेल को प्रशासन मौन होकर देख रहा है. जिसके कारण आज एक चौथी नदी नाले में तब्दील हो गयी है. पढ़ें - आम्रपाली">https://lagatar.in/terror-funding-banned-in-amrapali-coal-project/">आम्रपाली
कोल परियोजना में टेरर फंडिंग पर लगी रोक
कोल परियोजना में टेरर फंडिंग पर लगी रोक
इसे भी पढ़ें - मनी">https://lagatar.in/money-laundering-case-jacqueline-fernandezs-designer-lipakshi-summoned-by-delhi-police-will-be-questioned/">मनी
लॉन्ड्रिंग मामला : जैकलीन फर्नांडिस की डिजाइनर लीपाक्षी को दिल्ली पुलिस का समन, होगी पूछताछ
लॉन्ड्रिंग मामला : जैकलीन फर्नांडिस की डिजाइनर लीपाक्षी को दिल्ली पुलिस का समन, होगी पूछताछ
जमीन माफियाओं ने नदी की धारा को ही डायवर्ट कर दिया
बताया जा रहा है कि यह नदी शहर के बीचो- बीच तीन किलोमीटर गुजरती है. वहीं नदी के किनारों पर लोगों ने भवन निर्माण कार्य शुरू कर दिया है. जमीन बेचने के चक्कर में कहीं- कहीं तो जमीन माफियाओं ने नदी की धारा को ही डायवर्ट कर दिया है. इस कारण पानी का बहाव प्रभावित हो रहा है. शहर के जुबली चौक, शिवपुरी एवं बाजारटांड़ पुल के पास लोगो ने अतिक्रमण कर गृह निर्माण भी करा लिया है.
इसे भी पढ़ें - RSS">https://lagatar.in/muslim-intellectuals-met-rss-chief-mohan-bhagwat-najeeb-jung-sy-qureshi-were-also-among-those-who-met/">RSS
प्रमुख मोहन भागवत से मिले मुस्लिम बुद्धिजीवी, नजीब जंग, एसवाई कुरैशी भी थे मिलनेवालों में शामिल
प्रमुख मोहन भागवत से मिले मुस्लिम बुद्धिजीवी, नजीब जंग, एसवाई कुरैशी भी थे मिलनेवालों में शामिल
पहले नदी में सालों भर पानी बहती थी
लोगों ने नदी में पाइप लगा कर अस्थायी रूप से पुल भी तैयार कर लिया था. जिसे प्रशासन ने तुड़वाया था. बावजूद इसके अतिक्रमण रूकने का नाम नहीं ले रहा है. लोगों की माने तो इस नदी में सालों भर पानी बहती थी. लेकिन पिछले दो-तीन वर्षों से पानी का बहाव काफी कम हो गया है. बुजुर्गों का कहना है कि बरसात में इस नदी में इतनी पानी आ जाती है कि जुबली रोड तक पानी भर जाता था. बाढ़ के कारण लोगों का नदी में उतरना मुश्किल होता था. लेकिन अब बरसात में भी इस नदी का आकार एक नाले से बड़ा नहीं होता है. स्थानीय लोगों ने इस नदी की सुंदरीकरण कराने की मांग कई बार की है. अगर इसका सुंदरीकरण कर दिया जाये तो न सिर्फ अतिक्रमण रूकेगा. बल्कि शहरवासियों को एक रमणिक स्थल भी उपलब्ध हो जायेगा.
इसे भी पढ़ें - प्रेम">https://lagatar.in/ed-court-took-cognizance-in-the-case-of-prem-prakash-alias-pp-pankaj-mishra-and-bacchu-yadav/">प्रेम
प्रकाश उर्फ PP, पंकज मिश्रा और बच्चू यादव के केस में ED कोर्ट ने लिया संज्ञान
प्रकाश उर्फ PP, पंकज मिश्रा और बच्चू यादव के केस में ED कोर्ट ने लिया संज्ञान
इस नदी की चौड़ाई काफी अधिक थी
शहर के जुबली चौक निवासी शंकर साव ने कहा कि पहले इस नदी की चौड़ाई काफी अधिक थी. बाद में इसकी चौड़ाई कम होती चली गयी. कई जगहों पर तो यह नाला का रूप अख्तियार कर लिया है. इस नदी में सालों भर पानी रहती थी.
इसे भी पढ़ें - तेजस्वी">https://lagatar.in/the-command-of-bihar-can-come-in-the-hands-of-tejashwi-indications-from-nitish-kumars-statements/">तेजस्वी
के हाथ में आ सकती हैं बिहार की कमान! नीतीश कुमार के बयानों से मिल रहे संकेत
के हाथ में आ सकती हैं बिहार की कमान! नीतीश कुमार के बयानों से मिल रहे संकेत
सुंदरीकरण करने के लिए प्रस्ताव विभाग को भेजा गया
नगर पंचायत अध्यक्ष सीतामनी तिर्की ने कहा कि दो वर्ष पहले जायत्री नदी का सुंदरीकरण करने के लिए प्रस्ताव तैयार कर विभाग को भेजा गया है. स्वीकृति मिलते ही इस पर काम प्रारंभ कर दिया जायेगा. जायत्री नदी का सुदंरीकरण हो जाने से लोगों को एक पर्यटन के लिए एक अच्छा स्थान मिल सकेगा.
इसे भी पढ़ें - Breaking">https://lagatar.in/breaking-naxalite-murad-yadav-arrested-with-reward-of-15-lakhs/">Breaking
: 15 लाख का इनामी नक्सली मुराद यादव गिरफ्तार
: 15 लाख का इनामी नक्सली मुराद यादव गिरफ्तार
[wpse_comments_template]